प्यार, वो आएगा
प्यार, मुझे दे दो
जंग, मैं मांगू ना,
वो रंग मुझे दे दो.
झूठ को हो मना,
वो सच मुझे दे दो.
प्यार, वो आएगा
प्यार, मुझे दे दो
भूख ना हो जहाँ,
वो खेत मुझे दे दो.
निराश हैं जो उनमें,
उम्मीद की भर दो लहर.
प्यार, वो आएगा
प्यार, मुझे दे दो
दर्द ना हो जहाँ,
ऐसा जहाँ दे दो.
आंखों में हो आंसूं ना,
ऐसा समा बंधो.
प्यार, वो आएगा
प्यार, मुझे दे दो
प्यार, वो आएगा
प्यार,मुझे दे दो
दोगे तो आएगा
आएगा तो रह जायेगा
प्यार, वो आएगा,
प्यार, मुझे दे दो.
2 comments:
haanji sirji..i suppose this is ur first hindi poem?
hmm....achhi hai..i can say..nice effort..
repeated iterations of the lines umm...donot make much of an impact...
but bidu..lage raho!!
:D thanks
Post a Comment